Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी के सफेदाबाद हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार..........

 बाराबंकी के सफेदाबाद हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार..........



बाराबंकी के सफेदाबाद केवाड़ी मोड पर 30 मार्च की शाम टेम्पो और थार चालकों की लड़ाई में बीच बचाव करने आए बाइक सवार सुमित ओझा की थार चालकों ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी इस मामले में सतेंद्र और अनूप गोस्वामी को पकड़ा गया था आज थार के मालिक जगेंद्र गोस्वामी को भी पकड़ लिया गया है।


मामले में मृतक की दूर की रिश्तेदार लखनऊ विश्विद्यालय की छात्र नेता अल्पना बाजपेई ने हत्या की सुनियोजित साजिश की आशंका जाहिर करते हुए डिप्टी CM व DGP प्रशांत कुमार सहित DM - SP से इस प्रकरण में मुलाकात की थी जिसके बाद आज SP दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने शख्त कारवाही करते हुए थार मालिक को जेल भिजवाया व इंस्पेक्टर कोतवाली अमित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया, हालाकि अभी तक सुनियोजित हत्या की बात तथ्यों से जुड़ी नहीं दिख रही है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।

कोई टिप्पणी नहीं