बीच ,,बचाव, करने ,गए साले को ,जीजा ने, चाकुओं, से, गोद, कर मार डाला ।
बीच ,,बचाव, करने ,गए साले को ,जीजा ने, चाकुओं, से, गोद, कर मार डाला ।
तहसील ,ब्यूरो, रामधनी शुक्ला ,की ,खास, रिपोर्ट,।
अमेठी , जनपद ,के थाना क्षेत्र शुकुल बाजार सेएक बड़ी-खबरआ रही हैजहां गांव पूरे बाबू गुर्जर सेवरा
में गुरुवार देर, शाम बहन के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच बराव करने पहुंचे मोहम्मद आसिफ ।
उम्र लगभग 22 साल पुत्र सलीम की उनके ही जीजा राजू ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया
जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू निवासी हसनपुर ब बंधवा कला जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है अपनी पत्नी मृतक की बहन से विवाद चल रहा था लोगों
की माने तो राजू ने दूसरी शादी कर रखी थी जिसे लेकर अक्सर दोनों के
बीच झगड़ा होता रहता था वहीं गुरुवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी और फिर मारपीट होने लगी वहीं इस दौरान बहन की चीख सुनकर आया भाई
मोहम्मद आसिफ ,,बी च बराव करने लगा इस हादसे को देखकर गांव वाले स,ह मैं। हुए हैं ,,
शुकुल बाजार पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जीजा साले के रिश्ते को किया कलंकित इश्क बाजी का भूत था सवार
तहसील , ब्यूरो रामधनी शुक्ला की ,खास रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर।।
Post a Comment