गुरुकुल ऐकेडमी के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
गुरुकुल ऐकेडमी के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
वन्य जीवन महत्व को बताने व उनके प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां अपनी उपलब्धियों में जाना माना रहा है। आज दिनांक 29-04-2025 को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कुछ छात्र छात्राओं को समान्नित किया गया।
वन्य जीवन महत्व को बताने तथा उनके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किशन पुर रेंज कटइया रेंज परिसर में छात्र छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पलिया भीरा क्षेत्र के सत्रह विद्यालयों के लगभग 350 छात्रों ने प्रतिभागिता की।
क्विज जनरल प्रतिगोगिता में गुरुकुल के छात्रों प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 20,000 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की।शुरिस्ट सृष्टि सिंह मनजोत कौर इशिता वैश्य रागिनी दिवाकर वैष्णवी सिंह ने इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्रएं रही शेष दस छात्रों अर्णव शर्मा आर्यन शुक्ला शौर्य अग्रिम उत्कर्ष अंश जिंदल ईशान वैश्य अभिमन्यु अर्णव चौहान व आर्यन गोयल को सत्तावन पुरस्कार के रूप में 200 रुपये प्रत्येक को मिले।
रेपिड क्विज कॉम्पिटिशन में अग्रिम महेंद्र ने 350 बच्चों में प्रथम स्थान प्राप्त कर एच. पी. का लेपटॉप पुरुस्कार स्वरूप प्राप्त किया। वन्य जीवन पर आधारित कला प्रतियोगिता में अरहम रंजन पटेल को सुखमन कौर को एक एक हजार रुपऐ व
अनुसुईया को 500 रुपये धनराशि प्राप्त हुई।सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को टी-शर्टस व कैप वितरित किया गया। शिक्षक शोभित कटियार व अनन्या सिंह को भी मुख्य अतिथि द्वारा समान्नित किया गया। गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह एम. एल. ए. सरोजिनी नगर लखनऊ व दुर्गा शक्ति नागपाल (डीएम खीरी) को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्राथना सभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रवाल ने सभी विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को बधाई दी व विशेष तौर पर शिक्षक पंकज त्रिपाठी को प्रतियोगिता के लिए बच्चों को सर्वोत्तम तैयारी हेतु धन्यवाद दिया। विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने बच्चों को बधाई दी तथा अन्य बच्चों के लिए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे प्रयास ही बड़ी सफलता दिला सकते है । अतः हमें प्रयासरत रहना चाहिए।
Post a Comment