सोती रही पुलिस, जागते रहे चोर, एक ही रात दो घरों में की चोरी
सोती रही पुलिस, जागते रहे चोर, एक ही रात दो घरों में की चोरी
तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट।
शुकुल बाजार अमेठी में चोरों ने चोरी कर पुलिस की सक्रियता की हकीकत को सामने ला दी है।
पुलिस गश्त के नाम पर सोती रही और चोरों ने घटना को अंजाम देकर जता दिया कि वे बेखौफ होकर जाग रहे हैं।
एक ओर मुख्यमंत्री गश्त बढ़ाने पर जोर दे रहे तो दूसरी ओर चोरों ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है। जनपद अमेठी के
थाना क्षेत्र शुकुल बाजार के रसीद पुत्र भुलई पूरे बक्सू गांव मजरे महोना पूरब के घर चोरों ने छत के रास्ते दाखिल होकर घर में चोरों ने चोरी कर पुलिस की सक्रियता की हकीकत को सामने ला दी है।
पुलिस गश्त के नाम पर सोती रही और चोरों ने घटना को अंजाम देकर जता दिया कि वे बेखौफ
होकर जाग रहे है।
तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार की खास रिपोर्ट
Post a Comment