श्री कुल सेवा संस्थान ने परशुराम जयंती पर एक दर्जन बटुक का करवाया यज्ञयोपवीत संस्कार
श्री कुल सेवा संस्थान ने परशुराम जयंती पर एक दर्जन बटुक का करवाया यज्ञयोपवीत संस्कार
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)
बाबा परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व
एबाबा परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक ब्राह्मण बटुकों का योग्योपवीत संस्कार श्रीसेवापीठ के तत्वधान में निशुल्क आयोजित कराया गया है,
इससे पूर्व दो दिन पहले शुरू करवाए गए श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का समापन विधि विधान सें समापन कर हवन पूजन किया गया
श्री कुल सेवा संस्थान द्वारा विगत वर्ष की भांति इस साल भी बाबा परशुराम ज़ी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम सें मनाया जा रहा है, विगत साल की तरह इस साल भी सामूहिक यज्ञओं प वीत संस्कार का आयोजन किया गया इसमें हर्ष मिश्रा पलिया कलां, करण द्विवेदी वसूलिया शाहजहांपुर, अमल कुमार शुक्ला कुसमोरी अलीगंज, अभय प्रताप दिक्षित काकूपुरियान पलिया, अभिषेक मिश्रा मोहल्ला बाजार पलिया, शेखर मिश्रा मोहल्ला काकू पूरियां, सिद्धांत मिश्रा मोहल्ला काकूपुरिया पलिया शिवराम पांडे सिकटिया लखीमपुर, हरिहर शुक्ला निवासी खैरिगढ़, शिखर शुक्ला निवासी सिंगाही योगेश तिवारी निवासी पिपरापटिहन जनपद पीलीभीत सँग एक दर्जन से अधिक ब्राह्मण बटुकों का योग्योपवीत संस्कार श्री सेवापीठ के तत्वधान में निशुल्क आयोजित कराया गया है,
इसमें हर्ष मिश्रा पलिया कलां, करण द्विवेदी वसूलिया शाहजहांपुर, अमल कुमार शुक्ला कुसमोरी अलीगंज, अभय प्रताप दिक्षित काकूपुरियान पलिया, अभिषेक मिश्रा मोहल्ला बाजार पलिया, शेखर मिश्रा मोहल्ला काकू पूरियां, सिद्धांत मिश्रा मोहल्ला काकूपुरिया पलिया शिवराम पांडे सिकटिया लखीमपुर, हरिहर शुक्ला निवासी खैरिगढ़, शिखर शुक्ला निवासी सिंगाही योगेश तिवारी निवासी पिपरापटिहन जनपद पीलीभीत, कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम समापन के बाद बाबा परशुराम ज़ी की एक कोसी शोभायात्रा नगर मे धूमधाम सें निकली जायेगी इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है शोभायात्रा समापन के बाद श्री पीठ आश्रम पर रेणुका रसोई भंडारा का भी आयोजन दोपहर बाद किया गया है,
Post a Comment