Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज चीनी मिल गोला में संयुक्त गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम

बजाज चीनी मिल गोला  में  संयुक्त गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

गोला गोकर्णनाथ( खीरी)

बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड  चीनी  मिल गोला एवं गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षको के संयुक्त सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोला चीनी के सभागार मे आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश नीति के द्वारा जारी गन्ना सर्वे बिंदुवार व्याख्यान किया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि गन्ना सर्वे कार्य 01 मई  से 30 जून 2025 तक जी पी एस से मैट्रिक प्रणाली पर आधारित केवल पौधा गन्ना का सर्वेक्षण किया जाएगा। ज्येष्ठ गन्ना विकाश निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने संयुक्त रूप से सभी गन्ना सुपरवाइजरो को सर्वे सट्टा नीति के बारे में जानकारी दी। 

चीनी मिल के युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने सभी गन्ना पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र के किसानों से संपर्क कर गन्ना रकवा संबंधी घोषणा पत्र आनलाइन भरवा दे, जिससे सीजन के दौरान सट्टा संचालित होने में असुविधा ना होने पाए। उन्होंने यह भी बताया कि कृषकों के मोबाइल नंबर भी अपडेट कर लें ताकि कृषकों को उनके सट्टा, गन्ना रकवा व पर्ची इत्यादि के एस एम एस प्राप्त होने में कोई असुविधा ना हो। साथ ही सभी गन्ना किसानो से अनुरोध किया है कि अपने गांव में सर्वे के समय सभी किसान मौजूद रहे। इस मौके पर सचिव गन्ना समिति बलवंत चौधरी, सहायक महाप्रबंधक गन्ना ओ डी शर्मा सहित सभी गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं