ससुराल से मायके जा रही तीन अज्ञात महिलाओं ने की अभद्र टिप्पणी
ससुराल से मायके जा रही तीन अज्ञात महिलाओं ने की अभद्र टिप्पणी
श्री न्यू 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट।
मंडल अयोध्या। से बड़ी खबर
ससुराल से मायके जा रही महिला से टप्पेबाजी, ई रिक्शा पर बैठी तीन अज्ञात महिलाओं पर टप्पेबाजी का
आरोप,नवीन मंडी से ई रिक्शा पर बैठी थी महिला ज्योति सिंह, देवकाली ओवरब्रिज के पास ई रिक्शा पर बैठ गई तीन अज्ञात महिलाएं, रास्ते भर परेशान करती रही
महिलाएं, दर्शननगर ओवरब्रिज से पहले तीनों महिलाएं उतरकर चली गई, मायके पहुंची महिला ने अपना बैग चेक किया तो एक सोने की चेन,तीन लॉकेट, एक मंगलसूत्र,एक सोने की झुमकी, कान के कुंडल, एक बाली, एक पायल का सेट व ₹5000 गायब, महिला ज्योति सिंह ने कोतवाली अयोध्या में दर्ज कराया मुकदमा,
थाना इनायतनगर के रनापुर गांव की रहने वाली है पीड़िता ज्योति सिंह, 19 अप्रैल की हुई थी घटना,27 अप्रैल को दर्ज हुआ मुकदमा।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट आदित्य न्यूज़
Post a Comment