Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शिक्षाविद् रामहित यादव का भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति में चयन।

 शिक्षाविद् रामहित यादव का भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति में चयन। 



महराजगंज जौनपुर 


महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिति व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल की माध्यमिक हिंदी भाषा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रशासकीय अधिकारी ( म न पा,शिक्षण विभाग) रामहित यादव का भारत सरकार की कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में चयन होने पर शिक्षा जगत में हर्षोंउल्लास का वातावरण है।आपको बताते चलें कि श्री राम हित यादव ठेंगहा महराजगंज जौनपुर के मूल निवासी हैं। जहां उनके गांव में चयन होने पर सभी लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की जिनमें नागेंद्र कुमार मिश्र सहायक अध्यापक ठेंगहा प्राथमिक विद्यालय, सुरेंद्र नाथ तिवारी प्राचार्य, राजकुमार तिवारी, राम आसरे यादव पूर्व प्रधान, चंद्र मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं