जबरन धर्म परिवर्तन से बाराबंकी सबदर गंज में सनसनी। जानिए श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ के साथ..........
जबरन धर्म परिवर्तन से बाराबंकी सबदर गंज में सनसनी। जानिए श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ के साथ..........
बाराबंकी में झूठ फैलाकर अनपढ़ हिंदुओं को ईसाई धर्म में जबरन धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है सफदरगंज थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में राकेश मंगता के घर की छत पर 50 महिला और पुरुषों को बुलाकर ईसाई बनाने के खेल का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है 7 पर मुकदमा दर्ज क्या गया है आगे के नेक्सस को तोड़ेगी पुलिस ।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया. धर्म परिवर्तन के मामले से इलाके के लोगों में आक्रोश है, कई थानों की पुलिस मौके पर है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment