Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी रामसंनेहीघाट में भीषण सड़क हादसा। जानिए पूरा मामला श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ राजकुमार सिंह के साथ........

 बाराबंकी रामसंनेहीघाट में भीषण सड़क हादसा। जानिए पूरा मामला श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ राजकुमार सिंह के साथ........



बाराबंकी ।। रामसनेहीघाट में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे परिवार की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दो बच्चे, दो महिलाएं समेत 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए।


घटना लखनऊ-अयोध्या NH27 हाईवे पर दिलोना बाईपास के पास हुई। कार में ग्वालियर निवासी कौशल वर्मा (39), उनकी पत्नी प्रीति (35), पुत्र देवांश (12), रिश्तेदार राम मूर्ति देवी (62) और बुलंदशहर की रहने वाली चंचल (12) सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार गेंद की तरह घूम गई।


कौशल वर्मा ने बताया कि वे उन्नाव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से सभी अयोध्या दर्शन करने गए थे दर्शन करके उन्नाव लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और हादसा करने वाले ट्रक का नंबर उनके पास है


हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। डायल 112 को सूचना मिलते ही पीआरवी 1697 मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल बाबू सिंह, कांस्टेबल रणविजय सिंह और होमगार्ड दीपेंद्र प्रताप सिंह ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात बहाल करवाया। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं