Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तीन दिन सें आधा दर्जन गावों की बिजली गायब

 तीन दिन सें आधा दर्जन  गावों  की बिजली  गायब 


पचास की आबादी परेशान 

आंदोलन की  तैयारी

@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

 पलिया कलां( (खीरी )

तहसील इलाका की ग्राम पंचायत बसंता पुर कलां की बिजली तीन दिन सें गायब है इसके चलते  

बसंतापुर  कलां सें संबंघित आधा दर्जन ग्राम भी प्रभाबित हैँ इससे करीब पचास हजार की आवादी का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,

 जानकारी के अनुसार तहसील इलाका की ग्राम सभा बसंता पुर कलां सँग उसके संबंधित आधा दर्जन मजरा  ग्रामो की भी बिजली गुल हो गई है, इससे करीब बीस हजार आबादी का जन जीवन बुरी तरह सें अस्त व्यस्त हो गया है 

इसको अगर नजरन्दाज भी कर दिया जाये तो करीब सभी ग्राम जंगल सें सटे हुए हैँ, इससे जंगली जानवरो के हमले का भी हमेशा भय बंना रहता है, ख़ासकर रात में ग्रामीण घर सें बाहर निकलने सें परहेज करते हैँ, बिजली विभाग के अफसरों सँग स्थानीय अघिकारीयों-कर्मचारियों सें फरियाद कर चुके है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है इससे ग्रामीण खासे परेशान हैँ,

 विद्युत विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की लालरवाही सें परेशान होकर  गुस्स्साये ग्रामीणों नें आंदोलन की   तैयारी शुरू कर दी है इसकी  सूचना भी ग्रामीणों नें नगर  के एसडीओ  और जेई  कों भी दे दीं है

कोई टिप्पणी नहीं