Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बुजुर्गों के शुभाषीश, सुख समृद्धि व शांति का मूल है। -आचार्य सुशील बलूनी

 बुजुर्गों के शुभाषीश, सुख समृद्धि व शांति का मूल है।  -आचार्य सुशील बलूनी



जिज्ञासू श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए आचार्य बलूनी जी ने। 

@डीपी मिश्रा/शरीफ खान


पलिया कला ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया में चल रहे छः दिवसीय  स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन के मौके पर बोलते हुए आचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन प्रातः काल उठने के साथ ही वृद्ध माता-पिता, दादा-दादी तथा अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करते हुए नमन करना चाहिए। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने से सुख -शांति का वातावरण बना रहता है। संतसंग में जाने से पुण्य की प्राप्ति तथा ज्ञान चक्षु खुलते है।साथ ही भगवान श्रीराम की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए आचार्य जी ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र, श्रीराम के चरित्र का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए। कर्म पर निष्ठा में ही किसी भी फल की प्राप्ति छुपी होती है।

आचार्य जी ने वास्तु शास्त्र की नियमों का विस्तार से उल्लेख करते हुए चौंसठ पद वास्तु विन्याश को विस्तार से समझाया। साथ ही घर के कोणों और दिशाओं में किन ग्रहों व देवों का वास है तथा वहाँ किन कक्षों को रखें इस पर प्रकाश डाला गया। ब्रह्म स्थान-स्थान स्वामी-पृथ्वी के नाभिक तथा मनुष्य के नाभिक का संतुलन बनाने की विधि पर आचार्य सुशील जी ने विस्तार से व्याख्या की। आज आचार्य जी ने कथा श्रोताओं के प्रश्न व जिज्ञासाओं के भी उत्तर दिये। 

इस अवसर पर  बजाज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा व युनिट हेड ने गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अरुण मौर्या, कृषक रमेश दिवाकर, धर्म सिंह, अवतार सिंह,गुरुमेल सिंह, जीवन सिंह, श्रीकृष्ण भास्कर, समाजसेवी वीना गुप्ता,अल्का गुप्ता,जयन्ती बरनवाल, पूर्णिमा जायसवाल, कविता गर्ग को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 

रविवार को श्री स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा का समापन होगा, एवं यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन सोमवार को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं