विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ ख़ान और दानियाल ने पौधे बाटे एवं लगाए
विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ ख़ान और दानियाल ने पौधे बाटे एवं लगाए
श्री न्यूज़ 24/आदित्य न्यूज़
पुनीत यादव तहसील ब्यूरो
संपूर्णा नगर
दिनांक- 05/06/2025
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कई सम्मान पा चुके समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ आई ए ख़ान और उनके पुत्र केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र पर्यावरण प्रेमी दानियाल ख़ान ने कई दर्जन आम पौधे बाटे और लगाए
डा ख़ान का परिवार हमेशा से ही पर्यावरण के प्रति सजग रहता है और लोगों को समय समय पर जागरूक भी करता रहता है अभी तक डा ख़ान और उनका परिवार क्षेत्र में कई हज़ार पौधे लगा और बाट चुके हैं
डा ख़ान और दानियाल ने लोगों को पेड़ पौधों का महत्त्व बताया कि पौधे से ही हमारा जीवन है अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है इस वक़्त गर्मी कुछ ज़्यादा ही पड़ रही है उसका एक कारण यह भी है कि वृक्षों की कटाई तो होती है लेकिन पौधे जिस मात्रा में लगने चाहिए नहीं लग पाते हैं कोरोनाकाल में हम लोगों ने देखा कि कैसे ऑक्सीजन की कमी से लोगों के परिवार उजड़ गये
विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को इस के बारे में चिंतन करना चाहिए
वृक्षों को काट कर घरों में मॉनीप्लांट लगाने की सोच को बदलना पड़ेगा
Post a Comment