थाना समाधान दिवस के दौरान थाना शुकुल बाजार तहसीलदार राहुल सिंह थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने सुनी जन समस्याएं।
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना शुकुल बाजार तहसीलदार राहुल सिंह थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने सुनी जन समस्याएं।
श्री न्यूज़24 मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
शुकुल बाजार अमेठी से शासन के मनसा के अनुरूप सुनी जन समस्याएं मौके पर पहुंचकर किया निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया। मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे,, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर
शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अभिनेश कुमार तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24 से मॉडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment