जूनियर बालक वर्ग कबड्डी के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अंबेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन एवं पुरस्कार वितरण।
जूनियर बालक वर्ग कबड्डी के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अंबेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन एवं पुरस्कार वितरण।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी शुकुल बाजार जिला खेल कार्यालय के उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज जनपद के डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी युवराज सिंह व उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद एवं मो० मोसर्रफ खाँ द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी (अतिरिक्त) गौरीगंज, सात्विक श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर कबड्डी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियो तथा भारोतोलन में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता दो टीमों के मध्य खेला गया जिसमें वाई.एम.पी.एस. स्कूल ने 24-19 से गुरुकुल ज्ञान एकेडमी, राजकीय इण्टर कॉलेज ने 37-9 से लक्षनशाह कोरारी व सूर्य रेखा पब्लिक स्कूल तिलोई ने 18-8 से जगदीशपुर खटोरा क्लब तथा श्री आसलदेव इण्टर कॉलेज ने 26-10 से रणवीर इण्टर कॉलेज को हराया। उन्होंने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल में सूर्य रेखा पब्लिक स्कूल तिलोई ने 29-3 से वाई.एम.पी.एस. स्कूल एवं द्वितीय सेमीफाइनल में राजकीय इण्टर कॉलेज ने 22-4 से श्री आसलदेव इण्टर कॉलेज को हराया तथा फाइनल मुकाबले में राजकीय
इण्टर कॉलेज ने 42-14 से सूर्य रेखा पब्लिक स्कूल तिलोई को हराकर विजेता रही। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय अमेठी में कार्यरत जीवन रक्षक राम आसरे यादव, कनिष्ठ सहायक शिवकुमार मौर्य, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो० आरिफ, मो० नदीम, लबली तिवारी, मोना सिन्हा, आरती सिंह सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment