Barabanki के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में बाराबंकी बहराइच हाइवे पर सड़क किनारे महिला सिपाही का अर्धनग्न शव पड़ा मिला
Barabanki के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में बाराबंकी बहराइच हाइवे पर सड़क किनारे महिला सिपाही का अर्धनग्न शव पड़ा मिला
Barabanki के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में बाराबंकी बहराइच हाइवे पर सड़क किनारे महिला सिपाही का अर्धनग्न शव पड़ा मिला जिसे कौवे और कुत्ते नोच रहे थे,लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पेंट पहनाई उसकी वर्दी पर लगी प्लेट में विमलेश लिखा हुआ था जिससे शव की पहचान सुबेहा थाने में सिपाही के रूप में हुई है जोकि महादेवा ड्यूटी के लिए 27 जुलाई को निकली थी मामले को देखते हुए IG प्रवीण कुमार और SP मौके पर पहुंचे, मिल रही जानकारी के अनुसार विमलेश का एक सिपाही के साथ संबंध था जिस मामले को लेकर एक बाद रेप का केस भी हुआ था पर 164 के बयान में विमलेश ने शादी की बात कह कर मामले को रफा दफा कर दिया था, संदिग्ध सिपाही की पुलिस तलाश कर रही है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।
Post a Comment