खीरी पीलीभीत सहकारी गाना विकास समिति लिo मे संपूर्णा नगर खीरी द्वारा हो रहा सट्टा सर्वे मेले का प्रदर्शन।
खीरी पीलीभीत सहकारी गाना विकास समिति लिo मे संपूर्णा नगर खीरी द्वारा हो रहा सट्टा सर्वे मेले का प्रदर्शन।
खीरी पीलीभीत सहकारी गाना विकास समिति के उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता उर्फ मंटू गुप्ता जी ने अवगत कराया कि विगत कई दिनों से किसानों के हित के लिए सट्टा/ सर्वे प्रदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपत्ती निस्तारण सट्टा सुधार कार्य अपने अंतिम चरण मे है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 27.9.2025 दिन शनिवार तक चलेगा इसलिए किसानों से अनुरोध है कि अति शीघ्र अपने सट्टे से संबंधित जो भी त्रुटियां हो जैसे सट्टा स्थानांतरण, सर्वे चेक करना और पिताजी की मृत्यु की दशा में सट्टा अपने नाम करवाना इत्यादि वह त्रुटियां सुधारने का सुअवसर है। अतः इस प्रदर्शन मेले का लाभ लेते हुए त्रुटियों में सुधार करवायें और लाभान्वित हो।
तहसील प्रभारी पुनीत यादव की खास रिपोर्ट।

Post a Comment