Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौवापुर के पास थाना देल्हूपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी व 01 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया

 थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौवापुर    के    पास थाना    देल्हूपुर  पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी व 01 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया 


अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया-

श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

जिला   प्रतापगढ़ दिनांक 09.10.2025 को    थाना     देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास में मोटरसाइकिल    सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों से द्वारा मोबाइल छीनकर भाग गये । उक्त प्रकरण में    थाना   देल्हूपुर पर मु0अ0सं0 116/25 धारा 304(2) बीएनएस बनाम    02 अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया   गया   था  

*घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे 

पुलिस   अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी    क्रम      में दिनांक 12.10.2025 को *अपर पुलिस अधीक्षक   (पूर्वी) श्री   शैलेन्द लाल व क्षेत्राधिकारी   रानीगंज  के पर्वेक्षण में थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौवापुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष के बायें पैर में गोली लगी व 01 अभियुक्त उपहार मनी उर्फ मोह पुत्र इंद्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम तौकलपुर (तिवारीपुर) थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष।

 उपहार मनी उर्फ मोह पुत्र इंद्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम तौकलपुर (तिवारीपुर) थाना देल्हूपुर     जनपद प्रतापगढ़ 


प्रभारी निरीक्षक राधे बाबू मय हमराह उ0नि0 अतुल यादव, उ0नि0    श्री रमेश    तिवारी उ0नि0 श्री मारकण्डेय सिंह, का0 यनेन्द्र सागर, का0 हरवीर सिंह, का0 उपेन्द्र कुमार, का0 दिलीप कुमार, का0 विकास यादव थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़अद्वैत दशरथ




श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं