एo डी o जीo लखनऊ श्री सुरजीत पांडे द्वारा जनपद अयोध्या में परिक्रमा मार्ग पर किया निरीक्षण ।।
एo डी o जीo लखनऊ श्री सुरजीत पांडे द्वारा जनपद अयोध्या में परिक्रमा मार्ग पर किया निरीक्षण ।।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला ।।
मंडल अयोध्या से बड़ी खबर आज दिनांक 29. 10. 2025 को ए0 डी0 जी0 जोन लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा जनपद अयोध्या में आगामी चौदह कोसी व पंच कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा भीड़ नियत्रण ,पुलिस प्रबन्ध व यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। और बताया कि परिक्रमा मार्ग में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो अन्यथा दोषी को बक्सा नहीं जाएगा और शांतिपूर्वक श्रद्धालुओं को आने-जाने में परिक्रमा मार्ग पर नजर रखी जाए
राम लला का दर्शन किया
और पुलिस आला अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश कहां किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही एडीजी जोन लखनऊश्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर

Post a Comment