प्रशासन के रवैये से नाराज़ विन्ध्यवासिनी माता पूजा समिति ने बुझाईं लाइटें, पूजा महोत्सव में मचा हड़कंप
प्रशासन के रवैये से नाराज़ विन्ध्यवासिनी माता पूजा समिति ने बुझाईं लाइटें, पूजा महोत्सव में मचा हड़कंप
प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने हस्तक्षेप की माँग की
सुलतानपुर।
नगर के पयागीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी माता पूजा समिति के कार्यकर्ता प्रशासनिक रवैये से बेहद क्षुब्ध दिखे। विरोध स्वरूप उन्होंने शनिवार की रात पूजा पंडाल की सभी लाइटें बंद कर दीं, जिससे पूरा परिसर अंधकार में डूब गया।
जानकारी के अनुसार, वर्षों से भव्य रूप से सजने वाला यह पंडाल इस बार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, लेकिन प्रशासन द्वारा किए गए हस्तक्षेप से भक्तों में निराशा फैल गई। बताया जा रहा है कि माता जागरण के लिए सज रहे मंच को थाना कोतवाल ने बलपूर्वक हटवा दिया, जिससे आयोजन में भारी व्यवधान उत्पन्न हो गया।
इस घटनाक्रम पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “विन्ध्यवासिनी माता की आराधना आस्था का विषय है, प्रशासन को श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल समिति से वार्ता कर जो भी समस्याएँ हैं, उनका समाधान निकाला जाए और पंडाल को शीघ्र चालू कराया जाए।”
प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाए, तो गौ रक्षा वाहिनी इस मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाएगी।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment