Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जनरेटर की कमी का दंश झेल रहा है सा०स्वा० केन्द्र बल्दीराय,रात के अधेंरे में मरीजो का हो रहा इलाज!

जनरेटर की कमी का दंश झेल रहा है सा०स्वा० केन्द्र  बल्दीराय,रात के अधेंरे में मरीजो का हो रहा इलाज



दो दो जनप्रतिनिधियो का किया गया वादा नही हो सका पूरा


सुलतानपुर


तहसील बल्दीराय मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ

केन्द्र बल्दीराय इस समय जनरेटर के अभाव में भारी किल्लत झेलने को मजबूर है मरीजो का इलाज तो बिजली चले जाने के बाद रात के अंधेरे में होता है

सूत्र बताते है कि जनरेटर की कमी के कारण स्टाक रूम में अनेक दवाईया ऐसी है जिन्हे फ्रिजर की आवश्यकता होती है

क्षेत्र के दो दो जन प्रतिनिधियो ने सा० स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर उपलब्ध करवाने का वादा किया था लेकिन अभी तक केंद्र पर एक भी जनप्रतिनिधि का वादा पूरा नहीं हो सका

 क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक जनरेटर की व्यवस्था करवाए जाने की मांग की हैश्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं