श्री वैष्णो माता पूजा समिति सागर चौराहा बल्दीराय के पंडाल में दुःख दुरिया का आयोजन
श्री वैष्णो माता पूजा समिति सागर चौराहा बल्दीराय के पंडाल में दुःख दुरिया का आयोजन
सुहागिन महिलाओं ने विश्व कल्याण के लिए माता रानी से की कामना
बल्दीराय सुल्तानपुर
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बा बल्दीराय के सागर चौराहा पर श्री वैष्णो माता पूजा समिति के तत्वधान में सोमवार को दुख दुरिया का आयोजन किया गया कार्यक्रम सैकड़ो सुहागिन महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर भाजपा नेत्री बविता तिवारी महिलाओं का नेतृत्व करते हुए कहां की माता रानी के पंडाल में दुख दूरियां का आयोजन करना एक पुनीत कार्य है उन्होंने कहा कि हम सभी सुहागिन महिलाओं को दुख दूरियां कार्यक्रम में सहभागिता निभानी चाहिए कार्यक्रम में सुहागिन महिलाओं ने माता रानी के गीत के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया और माता रानी से विश्व कल्याण के लिए कामना की
इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र अग्रहरि भाजपा नेता अभिषेक अग्रहरी आकाश अग्रहरि अग्रहरि समाज के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी विनय अग्रहरि अनिल जायसवाल रंगेश अग्रहरि कृष्ण कुमार अग्रहरि आशीष कौशल हरिओम कौशल निशांत अग्रहरि एमपी सिंह पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि
आदि सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के गण नागरिक उपस्थित रहेश्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment