वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरे दिन का अयोध्या दौरा
अयोध्या जिला से बड़ी खबर ।।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरे दिन का अयोध्या दौरा।25 नवंबर को है ध्वजारोहण का कार्यक्रम राम लला का करेंगे दर्शन ।।
जिला अयोध्या में सुबह मंगला आरती में वित्त मंत्री हुई शामिल, राम मंदिर परिसर में सुबह 4:00 बजे होती है मंगला आरती।
आज 9:00 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में करेंगी बैठक
ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर चलेगा मंथन का दौर,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर होगी चर्चा।
25 नवंबर को है ध्वजारोहण का कार्यक्रम,राम मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा शिखर।
ध्वजारोहण के साथ मंदिर निर्माण हुआ पूरा दिया जाएगा विश्व को संदेश।
25 नवम्बर को है ध्वजारोहण का कार्यक्रम, विवाह पंचमी(राम विवाह) तिथि पर होगा ध्वजारोहण।
25 नवंबर को प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण।
Post a Comment