भागवत कथा के पहले धूम धाम से निकाली कलशयात्रा
भागवत कथा के पहले धूम धाम से निकाली कलशयात्रा
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
प्रतापगढ़ (अद्वैत दशरथ तिवारी)। क्षेत्र के सराय देवराय गांव में आज श्रीमद् भागवत कथा के पहले धूम धाम से कलशयात्रा निकाली गई जो क्षेत्र के पांच मंदिरों में पूजा-अर्चना के पश्चात कथा स्थल पर संपन्न हुई। कलशयात्रा में सबसे आगे पांचों यजमान सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण को रखे तथा उनके पीछे महिलाएं सिर पर कलश रखें मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। सभी नर नारी एवं बच्चे पीतांबर पहने हुए तथा जय घोष करते हुए चल रहे थे।कथा स्थल पर पहुंचने पर यात्रा समाप्त हुई। प्रसाद वितरण किया गया।
कथा वाचक आचार्य मधुर दास जी महराज ने भागवत कथा के महत्व को बताया।इस अवसर पर यजमान सुशीला देवी,ऊषा देवी द्विवेदी,सरोजा द्विवेदी,सुषमा,द्विवेदी, उर्मिला द्विवेदी तथा इंद्रा कांत,कमला कान्त, राधेश्याम,निशा कांत, शिवाकांत तीर्थ राज,उदय राज, पंकज, दुर्गेश,नीरज,सूर्येश,कलराज, अरुणेश,विनय, अभिषेक, अम्बिकेश, आशुतोष सहित सभी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment