वन विभाग की मिलीभगत से अवैध पेड़ की हो रही हैं कटान! बल्दीराय में ठेकेदार का आतंक
वन विभाग की मिलीभगत से अवैध पेड़ की हो रही हैं कटान! बल्दीराय में ठेकेदार का आतंक
सुलतानपुर/बल्दीराय
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत राम नगर के पूरे चेती के अंतर्गत लवकुश पाण्डेय का पेड़ अवैध रूप से ठेकेदार अमित अग्रहरि उर्फ़ सोनू द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो इस पूरे खेल में वन विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत खुलकर सामने आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार अमित अग्रहरि उर्फ़ सोनू द्वारा पेड़ काटे जाने की शिकायत जब वन विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों से की गई, तो उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा इसमें बड़े साहब इंवॉल्व्ड हैं, मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा।”ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से पेड़ कटान का धंधा विभाग की मौन स्वीकृति से चल रहा है। न तो मौके पर कोई रोक-टोक होती है और न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई।
पर्यावरण संरक्षण के नाम पर चल रही योजनाओं को ठेंगा दिखाते हुए पेड़ों की खुलेआम हत्या की जा रही है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट


Post a Comment