विशाल कनौजिया बने समाजवादी मजदूर सभा के जौनपुर जिला महासचिव मनोनीत किया गया ।।
विशाल कनौजिया बने समाजवादी मजदूर सभा के जौनपुर जिला महासचिव मनोनीत किया गया ।।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर ।।
राजधानी लखनऊ जौनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति एवं समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के अनुमोदन से, समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक की संस्तुति पर, विशाल कनौजिया पुत्र आशु राम कनौजिया को समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने विशाल कन्नौजिया को बधाई देते हुए कहा कि विशाल कनौजिया का संगठन के प्रति समर्पण , निष्ठा और सक्रियता समाजवादी मजदूर सभा को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त व संगठित रूप में कार्य करेगा।”
जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने नवमनोनीत महासचिव को क्रांतिकारी शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे समाजवादी विचारधारा और आदर्शों को गांव-गांव तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।
इस अवसर पर राम प्रताप बिंद, सीमा खान, रमाशंकर चौहान, सादिक अली, साहब लाल गौतम, आनंद पांडे, अमरेंद्र यादव, तौसीफ सिद्दीकी और मेहंदी लाल जी, मोहम्मद जावेद आदि लोगों ने नवनियुक्त जिला महासचिव को बधाई दी।
राजधानी लखनऊ से श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment