खड़ी बोलेरो में बैठे बच्चों की दम घुटने से मौत खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे ड्राइवर दूर से गाड़ी लाक कर कै गांव चला गया ।।
खड़ी बोलेरो में बैठे बच्चों की दम घुटने से मौत खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे ड्राइवर दूर से गाड़ी लाक कर कै गांव चला गया ।।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर ।।
मंडल अयोध्या से ।।
बड़ी चूक बोलेरो गाड़ी में बैठे बच्चे की मौत।4 वर्षीय अख्तर रजा पुत्र नफीश की मौत।5 वर्षीय माही बेहोश, अस्पताल में 5 वर्षीय बच्ची का चल रहा इलाज।घर पर खड़ी बोलेरो में दम घुटने से हुई मौत ।खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे खड़ी बोलेरो में।ड्राइवर के उतरने के बाद बच्चे छिपकर गाड़ी में बैठे थे।ड्राइवर ने दूर से ही गाड़ी लॉक कर गांव चला गया।बच्चे अंदर फंस गए,नहीं खोल पाए दरवाजा।गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाला गया बच्चों को।ऑक्सीजन की कमी से अख्तर रजा की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम, गांव में माहौल गमगीन।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना बाबा बाजार क्षेत्र के करौंदी गांव की घटना।
Post a Comment