SSB और APF व पीएससी के बीच समन्वय बैठक संपन्न
SSB और APF व पीएससी के बीच समन्वय बैठक संपन्न
लखीमपुर खीरी।
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को बीपी नंबर 778/1 पर SSB, APF और पीएससी के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में SSB के सहायक कमांडेंट श्री दीपक सागवान तथा APF टीम का नेतृत्व डीएसपी आई.डी. भट्ट द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान सीमाई सुरक्षा और आपसी समन्वय से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य बिंदु:
- सीमा पर मौजूदा यथास्थिति बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
- सीमा पर अवैध गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर सहमति बनी।
- SSB और APF के बीच सहयोग और समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच विश्वास, सहयोग और बेहतर तालमेल स्थापित करना रहा।
— अदिति न्यूज़ / श्री न्यूज़ 24
जिला ब्यूरो: गणेश सिंह
Post a Comment