श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश 24 के स्थान पर 25 नवम्बर को।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश 24 के स्थान पर 25 नवम्बर को।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा वर्ष -2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 के बिन्दु संख्या- iv कार्यकारी आदेशों के तहत अवकाशों की सूची के क्रमांक-2 पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को 24 नवम्बर 2025 दिन सोमवार को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित किया गया था। इस क्रम में उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर 24 नवम्बर 2025 (शक संवत आग्रह्यण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल 04 सोमवार) को कार्यकारी आदेश के अन्तर्गत घोषित अवकाश के स्थान पर 25 नवम्बर 2025 (शक संवत आग्रह्यण 04, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 दिन मंगलवार) को अवकाश किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद की अवकाश सूची-2025 में 24 नवम्बर 2025 दिन सोमवार को श्री गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश के स्थान पर 25 नवम्बर 2025 दिन मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, तद्नुसार वर्ष-2025 के लिये कार्यालय द्वारा निर्गत अवकाश तालिका को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

Post a Comment