Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कार एजेंसी के मालिक, मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ आरोप तय

कार एजेंसी के मालिक, मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ आरोप तय


फर्जी कागजात तैयार कर नई गाड़ी के बजाय पुरानी गाड़ी बेचने व रुपये हड़पने का मामला।


सुलतानपुर, फर्जीवाड़ा कर नई कार के बजाय पुरानी कार बेंचने व रुपए हड़प लेने समेत अन्य आरोपो से जुड़े मामले में जौनपुर एजेंसी के मालिक एवं सुलतानपुर जिले के तत्कालीन मैनेजर व सेल्समैन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चार्ज के बिंदु पर सुनवाई चली। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत ने मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्ज बनाने की कार्यवाही पूरी करके मामले में साक्ष्य पर सुनवाई के लिए पहली दिसम्बर की तारीख तय किया है। जयसिंहपुर थाने के सुमेरपुर गांव के रहने वाले वादी शिवशंकर पांडेय उर्फ हैप्पी पांडेय ने साल 2012 की घटना बताते हुए 21 दिसम्बर साल 2013 को कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया। उनके आरोप के मुताबिक उन्हें निजी व व्यावसायिक कार्यों के लिए एक चारपहिया गाड़ी की जरूरत थी। उनके नजदीकी बाजार सेमरी महमूदपुर में पड़ोसी जनपद जौनपुर के शाहगंज रोड स्थित कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल्स एजेंसी की तरफ से मारुति कम्पनी की गाड़ियों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा था। वादी के मुताबिक प्रचार में छूट की बात कही जा रही थी, जिसे सुनकर वादी ने एजेंसी कर्मियों से मुलाकात किया और गाड़ी लेने की इच्छा व्यक्त किया। आरोप के मुताबिक एजेंसी कर्मियों ने वादी को गाड़ी दिखाई और गाड़ी की कीमत भी बताई। लेकिन वादी के पूरे पैसे न होने की वजह से उन्होंने शेष रकम पर फाइनेंस करने के लिए कहा। वादी के मुताबिक आरोपी कर्मियों ने उनके दिए कागजातों का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा करते हुए उन्हें साल 2011 मॉडल की गाड़ी धोखे से बेंच दिया और उनके रुपए हड़पने की नीयत से गाड़ी के बीमा सहित अन्य फर्जी कागजात भी थमा दिए। वादी ने इस मामले में कई लोगो की संलिप्तता बताते हुए जौनपुर एजेंसी के मालिक नंदलाल वर्मा, सुलतानपुर एजेंसी के तत्कालीन मैनेजर शंकर चौधरी, सेल्समेन नवीन कुमार, तत्कालीन कर पंजीयन अधिकारी-जौनपुर एएन सिंह, एआरटीओ सुलतानपुर, व कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश लेयर, चीफ फाइनेंशियल बी.रवि, चीफ पीपुल ऑफिसर विनय देश पांडेय, वाहन कंपनी के सीईओ अनुज मेहता व वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों का नाम निकाल दिया, जबकि आरोपी एजेंसी मालिक नंदलाल वर्मा, मैनेजर शंकर चौधरी व सेल्समेन नवीन कुमार के खिलाफ आरोप-पत्र पेश किया। मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में चल रही है। मामले में तीनो आरोपी पेशी पर हाजिर हुए, जिनके खिलाफ अदालत ने फर्जीवाड़ा समेत अन्य आरोपो में चार्ज बनाने की कार्यवाही पूरी कर दिया है। मामले में अगली सुनवाई के लिए तारीख तय की गई है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं