Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का कार्यक्रम संशोधित।

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का कार्यक्रम संशोधित।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी




अमेठी। मण्डलायुक्त, गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर उ0प्र0 विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे से तैयार किये जाने सम्बन्धी शेष कार्यक्रम को संशोधित किया गया है। इस क्रम में 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाना एवं 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन तथा 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय प्रकाशन व 06 नवम्बर 2025 (गुरूवार) को फार्म-19 में आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि, जैसी स्थिति हो तथा 27 नवम्बर 2025 (गुरूवार) को पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जायेगा। इसी क्रम में 02 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन व 02 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) से 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) तक दावे और आपत्तियॉ दाखिल करने तथा 30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा और अनुपूरक सूची तैयार, मुद्रित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा एवं उक्त से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए मण्डलायुक्त कार्यालय, गोरखपुर अथवा निर्वाचन कार्यालय, गोरखपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।


श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं