आशा बहू व स्कूली छात्रों के सहारे निकाली गई पद यात्रा
आशा बहू व स्कूली छात्रों के सहारे निकाली गई पद यात्रा
पदयात्रा से लौट रही एक आशा बहू की सड़क हादसे में मौत, 4 आशा वर्कर घायल
खमरिया खीरी। गुरुवार की सुबह विधानसभा धौरहरा क्षेत्र के रेहुआ में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में भीड़ जुटाने के लिए सीएचसी अधीक्षक खमरिया द्वारा आशा बहुओं को आदेश देकर बुलाया गया था। पदयात्रा के बाद घर वापस जा रही आशा बहू नेशनल हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र के अदलिसपुर के निकट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। हादसे में एक आशा बहू की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य आशा बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी एच सी अधीक्षक खमरिया के निर्देश पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र से पदयात्रा में शामिल होने सामान्य परिधान में आई आशा बहू पदयात्रा से ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर जा रही थी। थाना ईसानगर क्षेत्र के अदलिसपुर चौराहे के निकट ऑटो को अज्ञात ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे आशा बहू आशादेवी (50) पत्नी राधेश्याम निवासी नारीबेहड़
नीलम (28)पत्नी अनिल प्रेमनगर मजरा
मिर्जापुर,शांति (28) पत्नी जमुनाप्रसाद निवासी मिर्जापुर,मंजू (45) पत्नी जसवंत कुमार निवासी
नारीबेहेड,मीना देवी (40)पत्नी उत्तम कुमार निवासी नारीबेहड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने घायलों को सी एच सी खमरिया भेजा जहां आशादेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शांति देवी व नीलम को प्रथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
अस्पताल में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, माननौवल के बाद शांत हुए परिजन
पदयात्रा में शामिल होने आई आशा बहू की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सी एच सी अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया और पीएम परिजनों का आरोप है कि सी एचसी अधीक्षक खमरिया अमित सिंह द्वारा समस्त आशा बहुओं और संगिनी को मैसेज के माध्यम से निर्देशित कर साधारण परिधान में पदयात्रा में अनिवार्य रूप से बुलाया गया था। जिस कारण एक आशा बहू की मौत हो गई और चार आशा बहू घायल हो गई। दो घंटे के हंगामे के बाद परिजन पीएम कराने को राजी हो गए। और पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज दिया।
पदयात्रा में शामिल होने के लिए सीएचसी अधीक्षक का फरमान,आदेश की चैट वायरल
मृतका आशा बहू के परिजनों का आरोप है किसी सीएचसी अधीक्षक द्वारा पदयात्रा में भीड़ बढ़ाने के लिए समस्त आशा बहू व संगिनी को बुलाया गया था जिनके द्वारा दिए गए निर्देश का व्हाट्सएप चैट भी वायरल हो रहा है। आरोप है कि सीएचसी में तैनात बीसीपी एम द्वारा सीएचसी अधीक्षक के आदेश को आशा बहू व संगिनी के व्हाट्सएप पर भेजा गया था और अनिवार्य रूप से सामान्य परिधान में पहुंचने के लिए आदेशित किया गया था।
छावनी में तब्दील रही सी एच सी,दो थानों की पुलिस रही मौजूद
आशा बहू की मौत के बाद सीएचसी खमरिया में परिजनों द्वारा शुरू किए गए हंगामा की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया ओपी राय व थानाध्यक्ष ईसानगर निर्मल तिवारी तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया काफी मान मनौवल के बाद परिजन शवको पीएम के लिए भेजने को राजी हो गए। और मृतका का शव पी एम के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment