Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, 16 दिसंबर तक दर्ज कर सकते हैं दावा-आपत्ति।

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, 16 दिसंबर तक दर्ज कर सकते हैं दावा-आपत्ति।



श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला


जिला   अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के de-novo पुनरीक्षण के तहत तैयार निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 02 दिसंबर, 2025 को कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली जगदीशपुर, जामों, मुसाफिरखाना, भादर, सिंहपुर, बहादुरपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालयों के साथ-साथ तहसील गौरीगंज, तहसील अमेठी एवं सुभाष पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज, तिलोई में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय, अमेठी में भी देखी जा सकती है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति भारत के नागरिक हैं और सामान्य रूप से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं तथा अर्हक तिथि से पूर्व के 06 वर्षों में कम से कम तीन वर्षों की कुल अवधि तक राज्य के अंदर किसी विनिर्दिष्ट शिक्षण संस्थान (जो माध्यमिक विद्यालय के स्तर से नीचे न हो) में अध्यापन कार्य कर चुके हों, वे अपने नाम के शामिल न होने पर दावा कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी प्रविष्टि पर आपत्ति हो या किसी नाम में संशोधन की आवश्यकता हो, तो आवेदक अपना दावा/आपत्ति 16 दिसंबर, 2025 तक संबंधित खंड विकास कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं