जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य- राहुलदेव शंकर
जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य- राहुलदेव शंकर
तेजीबाजार जौनपुर
कंधी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान राहुल मिश्र की अगुवाई में समाज सेवी उद्योगपति महाराष्ट्र राहुल देव शंकर दुबे के सौजन्य से 251 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया आपको बता दें कि मुंबई से चलकर हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरण सहित कई गरीब बेटियों की शादी कर चुके हैं। वहीं मंच पर अवधी भाषा में बोलना सबको प्रिय लगा और लोगों की जुबान पर यही रहा की महाराष्ट्र शहर में रहकर भी अपनी माटी और अपने गांव और अपने लोगों को राहुल देव शंकर नहीं भूले हैं वहीं उनके साथ उनके भाई संतोष दुबे एवं ग्राम प्रधान असरोपुर धीरज चौबे कंधे से कंधा मिलाकर रात दिन एक कर गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। कंबल वितरण का कार्यक्रम सचिवालय पर संपन्न हुआ जहां कंबल के साथ-साथ आगंतुकों एवं क्षेत्रीय जनता की सेवा में कोई कसर ग्राम प्रधान ने बाकी नहीं लगाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भगवान करसूल नाथ का दर्शन एवं सई नदी का आशीर्वाद लेकर समाजसेवी का काफिला आगे बढ़ा साथ में ब्राह्मण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दुबे मौजूद रहे। अंत में सभी आए हुए आगंतुकों का आलोक मिश्र के निज निवास पर बृहद जलपान की व्यवस्था कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

Post a Comment