अखंड राजपूताना सेवासंघ द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
अखंड राजपूताना सेवासंघ द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
शाहगंज जौनपुर
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेशचंद्र मिश्र की भाभी जी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। वे विधायक जी के बड़े भाई उमेश मिश्र ‘राजू’ की धर्मपत्नी थीं। जिसकी जानकारी अखंड राजपूताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर .पी. सिंह को हुई जहां विधायक की पैतृक आवास अर्शिया पहुंचकर जिला अध्यक्ष अरुण सिंह पूर्व प्रधान, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, सरनाम सिंह एवं संजय सिंह के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को ढांढस बंधाया परिजनों के अनुसार उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, जिसके बाद देर रात उनका निधन हो गया। इस असामयिक घटना से मिश्र परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है।

Post a Comment