Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

संस्थापक की मनाई गई चौदहवीं पुण्यतिथि

संस्थापक की मनाई गई चौदहवीं पुण्यतिथि!



तेजीबाजार --- 

मां दुर्गावती देवी बालिका शिक्षण संस्थान प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक की चौदहवीं पुण्यतिथि मनाई गई।रविवार की सुबह विद्यालय परिवार ने संस्थापक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की चौदहवीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाई, जिसमे प्रधानाध्यापक सतीश चन्द्र ऊमर वैश्य, प्रबंधक संदीप गुप्ता ने अपने समाजसेवी पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के चित्र पर माला पहनाया और दीपक जलाकर नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यापक कमलेश उपाध्याय  ने संस्थापक के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि राजेंद्र प्रसाद बहुत ही अच्छे विचारों वाले समाजसेवी तथा ईमानदार व्यक्तियों में से एक इंसान थे,व्यवहार कुशल व्यक्ति थे, इनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है, इन्होने अपने जीवन काल में बहुत से सामाजिक कार्य किए जैसे कंधी चौराहे पर करशूलनाथ भगवान का भव्य गेट का निर्माण करवाया, तेजीबाजार में जूनियर हाईस्कूल विद्यालय बनवाया तथा इन्होंने बहुत से लोगों की आर्थिक रूप से मदद भी किया था, इन्होंने शिक्षण संस्थान की नींव डालकर समाज को जो संदेश दिया है वह हमेशा प्रशंसनीय रहेगी, बीस वर्षो से लगातार इस विद्यालय की छवि गरिमापूर्ण रही है, हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि इनका परिवार इस संस्था को नित नई ऊंचाईयां देता रहेगा, वही इस मौके पर दुर्गावती देवी, अंबालिका गुप्ता, अध्यापक संतोष सिंह, सुषमा शर्मा, अंशू, आस्था, सिनाक्षी सिंह, सतीश गुप्ता, हरीश उपाध्याय, हौशीला विश्वकर्मा सहित सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।।

कोई टिप्पणी नहीं