सवर्ण समाज की समस्याओं पर चुप्पी साधने वाले जनप्रतिनिधि ‘गद्दार’-राजेंद्र नाथ त्रिपाठी
सवर्ण समाज की समस्याओं पर चुप्पी साधने वाले जनप्रतिनिधि ‘गद्दार’-राजेंद्र नाथ त्रिपाठी
लखनऊ
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सवर्ण समाज के हितों की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सेनानी विहार, तेलीबाग स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सवर्ण समाज के सांसदों और विधायकों को आड़े हाथों लिया।प्रमुख बिंदु-जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सवर्ण समाज से चुनकर आए वे विधायक और सांसद 'गद्दार' हैं, जो सदन (लोकसभा/विधानसभा) में अपने समाज की मूलभूत समस्याओं और जायज मांगों को उठाने का साहस नहीं दिखाते।समाज की उपेक्षा: उन्होंने आरोप लगाया कि कई नेता समाज के वोटों से सत्ता के गलियारों तक पहुँचते हैं, लेकिन सदन के भीतर सवर्णों के हितों की बात करने के बजाय चुप्पी साध लेते हैं।आंदोलन की चेतावनी: महासभा के अध्यक्ष ने आह्वान किया कि अब समाज ऐसे नेताओं को चिन्हित करेगा जो केवल चुनावी लाभ के लिए सवर्ण होने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत में समाज के लिए संघर्ष नहीं करते।कार्यक्रम के दौरान संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment