अयोध्या-महिला से मिलने आया युवक बेड में छिपा हुआ मिला।
अयोध्या-महिला से मिलने आया युवक बेड में छिपा हुआ मिला।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
मामला अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
घरवालों को आवाजें सुनाई दीं तो चोर घुसने का शक हुआ।
ग्रामीणों ने घर की तलाशी ली तो युवक बेड के अंदर छिपा मिला।
महिला के ससुर ने घटना की शिकायत पूराकलन्दर थाने में दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की।
दोनों ने लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध की बात कबूल की।
विदेश में रह रहे पति ने फोन पर ही इस रिश्ते को सहमति दे दी।
परिवार और पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही दोनों की शादी कराई गई।

Post a Comment