Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

डॉ संजय दुबे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बने पुनः अधीक्षक

 डॉ संजय दुबे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बने पुनः अधीक्षक 



बदलापुर जौनपुर 


बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुनः अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे बनाए गए जहां इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त हुई आपको बता दे की चिकित्सा विभाग की एक ट्रेनिंग के लिए 6 महीने से लखनऊ गए थे जहां जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अरविंद पाण्डेय को सीएससी अधीक्षक बनाया गया था। लेकिन एक बार फिर डॉक्टर संजय दुबे को अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली तथा उन्होंने पदभार ग्रहण किया वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि जब से दुबे जी आए हैं तब से चिकित्सा परामर्श एवं इलाज में विशेष लाभ मिल रहा है कुछ लोगों का कहना है कि आधा दर्द डॉक्टर साहब के पूछने पर ही गायब हो जाता है। वाणी में उनकी बहुत मधुरता है जिस कारण जन-जन के प्रिय है और उनकी चिकित्सा के क्षेत्र में एक अलग पहचान है।

कोई टिप्पणी नहीं