मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह किया गया खिचड़ी भोज का कार्यक्रम
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह किया गया खिचड़ी भोज का कार्यक्रम
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
विनय शुक्ला
सीतापुर
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सीतापुर शहर में कई जगह श्रद्धालुओं के द्वारा खिचड़ी भोज वा दान देकर पुण्य का काम किया गया शहर के सीताराम मंदिर पर खिचड़ी भोज करवा कर गरीबों को कम्मल वितरित किए गए कमलापुर थाना अध्यक्ष इतुल चौधरी के द्वारा थाने के गेट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्टाफ के द्वारा भागीदारी की गई आने जाने वाले राहगीरों गरीब असहाय वा आम पब्लिक को खिचड़ी भोज करवाया गया, इसी क्रम में ग्राम प्रधान ऊंचाखेरा अजई किरन रावत वा प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम रावत ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गांव की सभी कन्याओं को खिचड़ी का भोजन कराया तथा दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर गांव के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे जिसमें राम बहाल, श्याम लाल, प्रमोद कुमार, दुर्गेश कुमार, कृष्ण कुमार, हरद्वारी लाल, चंद्रशेखर, राम नरेश, रामशरन, दीपक कुमार, विनीत कुमार, हर्षित रावत, बाबूलाल, उर्मिला, जशोदा, कलावती, श्री राम, संदीप कुमार, आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment