Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हंसमुख मिलनसार सर्वजीत तिवारी के निधन से गांव में शोक की लहर

 हंसमुख मिलनसार सर्वजीत तिवारी के निधन से गांव में शोक की लहर 



बदलापुर जौनपुर 


क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी चर्चित सर्वजीत तिवारी का निधन बीमारी के कारण हो गया उनके बड़े बेटे गुड्डू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके कारण गुजरात छोटे बेटे के पास इलाज के लिए गए थे जहां अस्पताल में ही उनका निधन हो गया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे मौत की खबर सुनते ही परिवार एवं क्षेत्र में मातम छा गया और यह भी जानकारी देते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार उमरा शमशान घाट सूरत में किया गया। बाकी का अनुष्ठान पैतृक निवास इनामीपुर से संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं