कस्बा खीरी के चार नौजवानों का किया गया भव्य सम्मान !
कस्बा खीरी के चार नौजवानों का किया गया भव्य सम्मान !
आज मोहल्ला बुखारी टोला में डॉ सलीम खान और शकील खान सभासद पति के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें
कस्बा खीरी के चार नौजवान पंकज पांडेCISF, रियाज अंसारी, बिलाल खान, अतीक अहमदCRPf, मे चयन होने पर सम्मानित किया गया!
इस मौके पर नजर अली खान नफीस खा, फरियाद खान, शकील खान वकील खान फ़ैज़ बेग, शानू खान, फरीद खां, कलामुद्दीन अंसारी, अत्ताउल्लाह, सुरेश यादव सभी सम्मानित हुए नौजवानों के परिवार के सदस्य और कस्बे के सैकड़ो लोग सम्मान समारोह में मौजूद रहे!
सभी चयनित हुए नौजवानों ने अपनी कामयाबी मे जीवन के संघर्ष के बारे में बताया नौजवान युवकों को तैयारी करने का तरीका बताया मंच का संचालन डॉक्टर सलीम खान ने किया और लोगों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं!शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे आप अपने परिवार और समाज में बदलाव ला सकते अंत में प्रोग्राम में शामिल हुए सभी लोगों का डॉक्टर सलीम खान ने हार्दिक आभार जाता है जय हिंद, ,, आपका डॉ सलीम खान




Post a Comment