Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ घरों में मिले 1.75 लाख लोगों कोरोना के लछड़

लखनऊ  घरों में मिले 1.75 लाख लोगों कोरोना के लछड़

श्री 24 न्यूज़ लखनऊ
प्रवीन सैनी लखनऊ

पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा 15 दिनों के लिए डोर तो डोर अभियान चलाया गया था कोरोना के मरीजो को लेके इसके तहत लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इस अभियान में करीब एक लाख टीम काम पे लगाई गई इस  अभियान के तहत 1.75 लोगो मे कोरोना वायरस के लछड़ देखे गये इनमें से चालीस हजार लोगों के सैम्पल जाँच के लिये भेज दिया गया बाकी बचे सैम्पल को एक से दो दिन में भेज दिया
जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रकाश ने दी
साथ ही सभी जनमानस से अपील की कृपया सावधान रहें खुद बचे दुसरो को बचाये अनजान व्यक्ति से दूर रहे मास्क का प्रयोग जरूर करे उचित दूरी बना के रखे 
एक तरफ सुबह से लखनऊ फैल रही कि 14 दिनके लिए चार थानों के एरिया को बंद किया जाएगा ये थाने है गाजीपुर आलमबाग सरोजनी नगर व इंद्रनागर परन्तु अभी तक सरकार व जिला प्रशासन ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं कि
इस खबर को लेके जनता में उथल पुथल मची हुई कि अब फिर से लखनऊ को बंद कर दिया जाएगा पर अब तक इसपे कोई आदेश नही आया किसी भी अधिकारी की तरफ से

कोई टिप्पणी नहीं