Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बहबर मऊ गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत ,6घरों की गृहस्थी जलकर राख

 बहबर मऊ गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 6 माह की बच्ची की मौत ,6घरों की गृहस्थी जलकर राख



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


         घटना सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे की है मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज अंतर्गत बहबरमऊ गांव में रामू पुत्र मंगरु के यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई। 

    जब तक आसपास के लोग हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे, देखते ही देखते आग ने सविता पत्नी सुनील कुमार, मंगरु पुत्र झगरू ,राजेश पुत्र राम बक्स, राकेश पुत्र राम बक्स, वा राम बक्स पुत्र झुरहू की सम्पूर्ण गृहस्थी जल कर राख हो गई।

    बताया गया की आग लगने के समय रामू अपनी  6 माह की पुत्री को घर के अंदर लिटा कर पूरा परिवार बाहर काम कर रहे थे ,आग की लपटे देख कर उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तबतक वह भी गंभीर रूप से झुलस गई और मृत्यु हो गई।

        घटना की खबर सुनते ही प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज शिव बालक चौकी इंचार्ज देवगांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हर विभाग की टीम को बुलाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया । 

     जानकारी मिलने पर एसडीम अमित जायसवाल ,क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा, नायब तहसीलदार कानूनगो राम नवल लेखपाल राकेश तिवारी राम कुमार पांडे के साथ मौके पर पहुंचे। और स्थलीय जांच करते हुए शासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया। वहीं घटना में मृत्यु बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं