दोषी कर्मचारियों को बचा रहे हैं जांच अधिकारी एनसीपी नेता प्रवीण सिंह ने जांच में हुई लापरवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
दोषी कर्मचारियों को बचा रहे हैं जांच अधिकारी एनसीपी नेता प्रवीण सिंह ने जांच में हुई लापरवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
श्री न्यूज़ 24 /अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
सीतापुर
जनपद सीतापुर की विभिन्न समस्यों और भ्रष्टाचार की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कहीं बात
जनपद में जिस समय भारी बारिश हो रही थी और जनजीवन अस्त व्यस्त था दिनांक 5.10.2022 से 10.10.2022 उस समय विकास खण्ड बेहटा की लगभग 15 ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों के नाम पर लाखों रूपयों का बन्दर बांट हुआ और शिकायत दिनाकं 31.10.2022 कोमुख्य विकास अधिकारी सीतापुर से गंई उनके द्वारा जांच कमेटी बनाई गई जिसमें जिला विकास अधिकारी सीतापुर परियोजना निर्देशक ग्राम्य विकास अभिकरण सीतापुर और सहायक अभियंता ग्रा0 आ0वि0 सीतापुर को दिया लेकिन जांच अधिकारी द्वारा यह सिद्ध किया कार्य कराया गया लेकिन उन्होंने आप द्वारा और मौसम विभाग द्वारा और सिंचाई विभाग द्वारा और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पत्रो का संक्षान न लेकर बहुत ही आसानी में लिख दिया कि 5.10.2022 से 10.10.2022 तक हल्की बारिश होने के कारण मनरेगा श्रमिकों ने खुले आसमान के नीचे कार्य किया जिससे यह सिद्ध होता है कि जांच अधिकारी द्वारा तैनात कर्मचारियों को बचाने के उद्देश्य से बगैर जांच करके जांच रिपोर्ट लगाई गई है इसलिये जांच आख्या की मजिस्ट्रेटी जांच कराया जाये
2 कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहले किसान आवारा पशुओं से परेशान था ही लेकिन बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसान की गेहूं सरसों मंसूर मटर और आलू आदि फसलों को भारी नुक़सान हुआ है जबकि किसान पर कहीं बैंक का कर्ज की चिंता सता रही कहीं बच्चों की पढ़ाई और लड़की की शादी की चिंता सता रही है और किसान बीमार होगा तो दवाई की चिंता प्रतिदिन परेशान कर रही है ऐसी स्थिति में किसान प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की घोषणा का दिन रात इन्तजार कर रही है लेकिन किसान सोच सोच कर किसान परेशान हैं ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सीतापुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता है कि तत्काल किसानों की फसलों की जांच कराते हुऐ प्रति किसान दो /दो लाख रूपया को दिया जाये
3 कार्यकर्ता श्रीराम ने बताया कि गरीबों को आवास न देकर अपात्रों को आवास विभिन्न विकास खण्डों द्वारा दिया जा रहा जैसे विकास खण्ड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत राजापुर इसौली में लगभग 45 अपात्र लोगों को आवास चयन किया गया था जिसमें 15 लोगों को प्रथम किस्त दे भी दिया गया है और ग्राम पंचायत केवड़ा में 18 अपात्र लोगों को आवास देकर तैनात कर्मचारी ने यह सिद्ध कर दिया कि पैसों के सामने कोई भी कार्यवाही नहीं होती है
विकास खण्ड गोदलामाऊ की ग्राम पंचायत नटवर ग्रान्ट और सरैया में जो पात्र लोग आज भी बेघर रहने को विवश है गया है और अपात्रों का चयन करके प्रथम किस्त भी दिया जा चुका है
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बिन्दुओं की जांच कराकर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाये और पात्र गरीब आवास विहीन लोगों को जांच कराकर आवास दिया जाये
अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल धरना दिया जायेगा
राजकुमार मिश्रा पुरूषोत्तम यादव श्रीराम शत्रोहन परमेश्वर कमलू आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
Post a Comment