Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

न्यायालय के आदेश पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पर केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पर केस दर्ज



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


अंबेडकरनगर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शहजादपुर स्थित यूको बैंक शाखा में तैनात रहे प्रबंधक के खिलाफ अमानत में खयानत करने के मामले में केस दर्ज किया है। सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर निवासी सुधांशु पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि वह मौजूदा समय में नवीन सब्जी मंडी सिझली स्थित डीआर इंटरप्राइजेज का प्रोप्राइटर है। उसका यूको बैंक की शहजादपुर शाखा में सीसो खाता है। उसकी पत्नी प्रतिमा पांडेय डीआरपी आटो सेल्स को प्रोपराइटर है।ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जज के ऋण लेने के लिए बैंक में आवेदन किया था फाइल पास करने के नाम पर शाखा प्रबंधक जयशंकर पांडेय ने उसे अलग-अलग बार में 1,50,000 रुपये ले लिए। बाद में उसे पता चला कि उनका यहां से स्थानांतरण हो गया है। उसने रुपयों की मांग को तो धमकी देने लगे।सीजेएम प्रियंका सिंह ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है इस पर पुलिस ने अब तत्कालीन बैंक प्रबंधक जयशंकर पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं