Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मियों की हत्या किए जाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही तथा पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी के संबंध में हुआ प्रदर्शन

उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मियों की हत्या किए जाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही तथा पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी के संबंध में हुआ प्रदर्शन


जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

विषय- तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय विधायक राजू पाल जनपद प्रयाग राज का चर्चित जघन्य हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की निर्भय होकर खुलेआम गवाह रूपी सबूत मिटाने की नियत से बर्बरता पूर्ण हत्या किए जाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने तथा पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दिए जाने के संबंध में

            आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हैं कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक राजू पाल का चर्चित जघन्य हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ एवं उनकी सुरक्षा मैं लगे सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की निर्भय होकर शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं खुलेआम गवाह रूपी सबूत मिटाने की नियत से जानवरों की तरहां गोलीयां व बम्ब चलाकर बर्बरता पूर्ण हत्या किए जाने से प्रशासनिक कानूनी व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे अति पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाली उपजाति पाल एवं निषाद के साथ घटित निर्मम हत्या कांड से  कम संख्या वाली उप जातियों में भय का वातावरण व्याप्त हो जाना भी स्वाभाविक है

 अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली उप जातियों पर होने वाले अन्याय अत्याचार उत्पीड़न हत्या जेसी घटनाओं की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से जब मिलती हैं तो समाज कराह उठता है और अपने को असहाय महसूस करता है ऐसी स्थिति में दलों के दलदल से ऊपर उठकर अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई करके न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद को सख्त निर्देश दिये जाने की जनहित में आवश्यकता है 

1-उमेश पाल एडवोकेट सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के हत्या के आरोपियों की निष्पक्ष सीबीआई जांच करा कर दोषियों को फांसी की सजा कराई जाए

2-उमेश पाल एडवोकेट एवं सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं एक- एक सरकारी नौकरी दी जाए

3-तीनों पीड़ित परिवारों को जान माल की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाऐं

4-चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट हाई कोर्ट, लखनऊ एवं उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए।

अत- अतः आपसे प्रार्थना करते हैं कि पत्र का गहनता से अवलोकन करने का कष्ट करें तथा चश्मदीद गवाह उमेश पाल एडवोकेट व सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह के परिजनों को 5,5 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद एवं 1,1 सरकारी नौकरी दी जाए एवं परिवार की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाए तथा निष्पक्ष सीबीआई जांच कराकर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जाए

हम सभी आपके सदैव आभारी रहेगे

महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एसीएम फर्स्ट मोहम्मद अमान जी को अति पिछड़ा अधिकार मंच के मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट संरक्षक सतीश चंद्र नायक द्वारा प्रेषित करते हुए

साथ में चेतन स्वरूप राजोरिया पूरणमल प्रजापति उदयवीर सिंह नागर सरनाम सिंह मुकेश सैनी एडवोकेट उदयवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट सरदार मुकेश सैनी एडवोकेट प्रकाशवीर कुशवाहा आचार्य राम सिंह बघेल एम साजिद कुरेशी अयाज कुरेशी राकेश पाल वीरपाल सिंह प्रजापति कैलाश कश्यप चंद्रभान कश्यप जसवंत सिंह निषाद सत्य प्रकाश प्रजापति दिनेश प्रजापति कन्हैया लाल बघेल डॉ गजराज सिंह सिसोदिया अंतिम कुमार सविता गोवर्धन सिंह इंस्पेक्टर माया शंकर लोधी आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं