रविंद्रालय के पुस्तक मेले में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान द्वारा अनागत मार्तंड एवं अनागत चंद्रिका सम्मान से विभूषित किया
रविंद्रालय के पुस्तक मेले में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान द्वारा अनागत मार्तंड एवं अनागत चंद्रिका सम्मान से विभूषित किया
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
लखनऊ के रविंद्रालय में चल रहे पुस्तक मेले में आज 22 मार्च को अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा अनागत मार्तंड सम्मान एवं अनागत चंद्रिका सम्मान का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां वाणी की वंदना से हुई जिसको कवियत्री डॉक्टर ममता पंकज ने पढ़ी
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय प्रसून द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय नवल टाइम्स दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशक मुद्रक स्वामी एवं संपादक तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पंडित नवल किशोर त्रिपाठी को अनागत कविता मार्तंड सम्मान से सम्मानित किया नवल किशोर त्रिपाठी को अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें माल्यार्पण कर संस्था का प्रतीक सारस्वत सम्मान पत्र श्री विभूषित किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय प्रसून द्वारा अनागत कविता चंद्रिका सम्मान श्रीमती सीमा राय द्विवेदी जी को अंग पहनाकर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मान पत्र दिया गया सफल संचालन डॉ रेनू द्विवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर निर्भय जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामराज भारती जी गुर्जर जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महान कवि डॉ दिनेश अवस्थी जी ने की चारबाग के रविंद्रालय में चल रहे पुस्तक मेले में अखिल भारतीय रागत साईं संस्थान द्वारा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा इस कार्यक्रम में अनिल सिंह जैसवार (उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस ) पंडित बे अदब लखनवी मनमोहन बाराकोटी लखनवी तमाचा मधु पाठक मांझी जी प्रतिभा श्रीवास्तव जी उमा लखनवी जी वात्सल्य जी प्रमोद शुक्ला आजाद जी प्रवीण पांडे जी मीरा चौरसिया जी विनोद द्विवेदी जी वीवी पांडे जी महेश गुप्त महेश जी गीतकार तमाम गणमान्य व्यक्ति कवि पत्रकार लेखक उपन्यासकार साहित्यकार व्यंग्यकार गीतकार शामिल रहे इस भव्य कार्यक्रम में सभी कवियों ने अपनी अपनी कविताएं पढ़ी तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय प्रसून जो राज्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार प्राप्त कवि लेखक साहित्यकार है जिन्होंने आए हुए सभी आगंतुकों का सादर आभार प्रकट करते हुए कवि लेखक पत्रकार स्तंभकार संविधान विशेषज्ञ अनागत कविता मार्तंड सारस्वत सम्मान से सम्मानित नवल किशोर त्रिपाठी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी ही साथ सीमा द्विवेदी जी को चंद्रिका सम्मान देने के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी संचालन कर रही युवा कवयित्री डॉ रेनू द्विवेदी कि सभी लोगों ने भूरि भूरि भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर युवा कवियत्री तथा लखनऊ की धड़कन मधु पाठक मांझी जी ने अपनी कविता पढ़ कर सबका मन मोह लिया पंडित बे अदब लखनवी साहब ने कार्यक्रम का समापन किया

Post a Comment