बच्चो के साथ मनाया गया होली -उत्सव
बच्चो के साथ मनाया गया होली -उत्सव
आज प्रा.वि.देवापट्टी बदलापुर जौनपुर परिसर में होली- उत्सव आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के पूर्व छात्र अन्तरिक्ष तिवारी की मां शारदा की वंदना गीत से हुआ । तत्पश्चात होली के विभिन्न गीत उपस्थित अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत किया गया । आज बिरज में होरी रे रसिया , अवध में होली खेले रघुवीरा जैसे पारम्परिक होली गीत का आनंद उपस्थित जन समूह सहित बच्चों ने उठाया SMC अध्यक्ष श्री गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने विद्यालय परिसर में अपनी उपस्थित दर्ज करा बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को नमकीन के साथ गुझिया भी खिलाया आमन्त्रण के बावजूद प्रधान जी की अनुपस्थिति खली आपने बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त खीर खिलाया । विद्यालय परिसर गौरवान्वित था आज उसके परिसर में त्रिदेव एक साथ जो पधारे थे देवों के देव महादेव मां पार्वती संग, भगवान राम अनुज लखन एवं मातु जानकी संग तथा राधारानी श्याम सुन्दर के साथ विराजमान हुए कार्यक्रम में जिनकी गरिमामयी उपस्थिति रही उनमें सर्वश्री राकेश तिवारी, वेद प्रकाश, राजन, विनोद,पंकज,शुभम, सुरेंद्र, डॉक्टर आर के राव सहित बहुत से गणमान्य लोग शामिल रहे विद्यालय परिवार उनके प्रति आभार व्यक्त करता है। होली की अनंत शुभकामनायें ।
उमाशंकर द्विवेदी प्रधानाध्यापक
प्रा. वि. देवापट्टी बदलापुर जौनपुर श्री न्यूज 24 टीवी लाइव चैनल तहसील रिपोर्ट राजकुमार बदलापुर
Post a Comment