जनपद अयोध्या में गाजे-बाजे के साथ जमकर उड़ा गुलाल
जनपद अयोध्या में गाजे-बाजे के साथ जमकर उड़ा गुलाल :
युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी होली में जमकर मचाया हुडदंग, खूब हुआ डांस
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
जनपद अयोध्या की पाचो तहसीलों में सुबह से ही होली गांव और गलियारों से लेकर करके शहर की सड़कों पर दिखाई पड़े और लोग प्रमुख बाजारों में और रोड पर जमकर अबीर गुलाल व डीजे गाजे-बाजे के साथ लोग डांस करते हुए पिचकारी से रंग भरी पिचकारी मारते हुए नौजवान बुजुर्ग और बच्चे गुलाल अबीर उड़ाते हुए रोड पर दिखाई पड़े और कुछ देर रोड सन्नाटा छाया था और लोगों का आवा गमन चलता रहा किसी न किसी रास्ते से लोग बाजार और अपनी अपनी रिश्तेदारी में पहुंच गये और एक बजे बाद हुडदंग बंद हुआ हैं और मंगलवार को शाम से ही लोग होली खेलना शुरू कर दिया बीकापुर* *फैजाबाद, अयोध्या की इस पावन नगरी मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद जन्मभूमि अयोध्या में साधु संत और लोगों ने जमकर अबीर गुलाल रंग उड़ाते हुए और गाजे बाजे के साथ हुड़दंग करते हुए व डांस करते हुए नजर दिखाई पड़े।
सोहावल कुचेरा बाजार कुमारगंज खंडासा अमर गंज बाजार मिल्कीपुर तहसील व बाजार कुचेरा बाजार रूद्बौली बाजार हैरिंग्टिनगंज बाजार हुरियारों की टोलिया निकली लोग अबीर गुलाल उड़ाते हुए रंगों की बौछार करते रहे सबसे ज्यादा बच्चे होली के इस पावन अवसर पर उत्साह से डांस करते हुए दिखाई पड़े सबसे ज्यादा बच्चे।
राहगीरों संग नालियों में बाजारों में खेली गई होली
होली में लोगों को चेहरे इस प्रकार से रंग गए थे कि होली खेलने वाले लोगों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है । गांव की गलियों में फगुआ गीत भी होलियारों द्वारा लोगों के दरवाजे पर गाजे बाजे के साथ-साथ नृत्य भी किया और शराब पीकर लोग होली के पर्व में नालियों के दीवारों से टकराते और डांस करते नजर आये और आने जाने वाले राहगीर रंग से बचने के लिए किसी तरह लोग अपने मित्र और रिश्ते दार से मिलने के लिए किसी न किसी रास्ते से पहुंच गये लेकिन होली खेलने वाले युवा उनको भी रंग लगाने में पीछे नहीं है।
नौजवानों के साथ बुजुर्ग भी रहे शामिल।
मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र के निर्देशन में थाना कोतवाली इनायतनगर थाना खंडासा थाना कुमारगंज पुलिस अपने अपने क्षेत्र में होली के पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कस्बा बाजारों में अपनी बंद वाहनों से गश्त कर रहे थे । ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए । इस बार होली में रंग नाम मात्र का दिखाई दे रहा है अभी रे गुलाल लोगों द्वारा डांस करते हुए उड़ाए जा रहे हैं युवा के साथ-साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल रहे इस पावन पर्व पर लोग बड़े हर्ष उल्लास के साथ नवयुवक बुजुर्ग और बच्चे होली खेलने मस्ती में डांस करते हुई दिखाई पड़े।
Post a Comment